राष्ट्रपति ने देशवासियों को दशहरे की दी बधाई, महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 07:40 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को देशवासियों को दुर्गा पूजा और दशहरे की बधाई देते हुए उन्हें महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि दुर्गा पूजा और विजयदशमी सत्य और सच्चाई की बुराई पर विजय के प्रतीक हैं।

PunjabKesari

कोविंद ने कहा, ‘‘ यह शुभ दिन कम भाग्यशाली, अकेले और परेशानी से ग्रस्त लोगों के साथ अपनी खुशियां साझा करने का है। यह लोगों के साथ एकता और भाईचारे की भावना का आनंद लेने का अवसर भी प्रदान करता है।’’ उन्होंने कहा कि आइये हम देवी दुर्गा की शक्ति के प्रतीक के रूप में आराधना करें।

PunjabKesari

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ वह समाज में महिलाओं, विशेष रूप से बालिकाओं का सशक्तिकरण करने के कार्य में हमारा मार्गदर्शन करें।’’ राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कोविंद के हवाले से कहा गया है, ‘‘ आइये हम भगवान राम के उत्सव को नैतिक और अनंत मूल्य के प्रतिङ्क्षबब के रूप में मनाएं जिसने प्राचीन काल से ही हमारे जीवन के तौर-तरीके को निर्देशित किया है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News