अकाल तख्त के जत्थेदार को हटाने के अनुमान पर लगा विराम, 13 को बुलाया जनरल इजलास

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 07:22 PM (IST)

सुलतानपुर लोधी(सुरिन्दर सिंह सोढी): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की एडजेक्टिव समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल के नेतृत्व में आज गुरुद्वारा बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी में हुई मीटिंग में श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर केजत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह को हटाए जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए प्रधान ने 13 नवंबर को शिरोमणि समिति का आम इजलास बुलाने का ऐलान किया है। जिसमें शिरोमणि समिति के अगले प्रधान और 11 एडजेक्टिव सदस्यों का चयन किया जाएगा। 

भाई लोंगोवाल ने बताया कि श्री गुरू नानक देव जी ने पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी में मोदीखाने की कार सेवा करते हुए तेरा-तेरा का होका दिया, जिस करके ही 13 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में जनरल इज्लास बुलाया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को हटाने सम्बन्धित मीटिंग में कोई बात नहीं हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News