युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर बाइक छीनकर भागा आरोपी, पुलिस रिमांड में भेजा

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 06:43 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): इंदौरा में रामलीला देखकर वापस जा रहे बाइक सवार पर हमला कर उसकी बाइक छीनकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि निखिल कुमार पुत्र मनोहर निवासी वार्ड नंबर-3 इंदौरा, जिला कांगड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह रामलीला देखकर रात लगभग 11 बजे वापस घर बाइक ( एच.पी. 38ई-2139) पर आ रहा था। जब वह पंचायत घर के निकट पहुंचा तो एक लड़के शिवा निवासी इंदौरा ने बीच सड़क पर खड़े होकर उसे रोक लिया और यकायक किसी तेजधार हथियार से हमला कर दिया। बचाव के लिए जैसे ही वह बाइक से उतरा तो शिवा एकदम उसकी लेकर भाग गया।

आरोपी की मां व ताई ने घर आकर धमकाया
इसके बाद वह घर आ गया तथा परिवार वालों को आपबीती सुनाई। इसके थोड़ी ही देर बाद आरोपी की माता सीमा व ताई कृष्णा घर आकर गाली-गलौच करने लगीं और धमकाया कि यदि हमारे लड़के की शिकायत की तो उलटा हम आपके ऊपर इल्जाम लगाकर फंसा देंगी।

2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी
ऊधर एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पुलिस ने भारतीय दंड विधान 1860 की धारा 341, 323, 324, 382 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर उसके द्वारा छीनी गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। आगामी छानबीन जारी है। वहीं आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी इंदौरा की अदालत में पेश किया गया, जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News