अब पेड़ न कटने से डुग्घा पुल का निर्माण कार्य पड़ा सुस्त

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 05:14 PM (IST)

हमीरपुर : डुग्घा पुल का निर्माण कार्य है कि पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा। मई माह से चला पुल का निर्माण कार्य अब स्थानीय जनता के लिए सिरदर्द बन चुका है। पुल निर्माण के कारण डुग्घा कारोबारियों का काम कई महीने से ठप्प पड़ा हुआ है। अब पुल निर्माण तो हो गया है परंतु सड़क को अभी पुल के स्तर के बराबर लाना बाकी है, ऐसे में सड़क के दोनों ओर डंगे का निर्माण किया जाना है। इसके तहत उक्त ठेकेदार द्वारा सड़क के एक ओर डंगे का निर्माण कर दिया गया है परंतु सड़क के दूसरी तरफ सफेदे के पेड़ हैं जिस कारण काम अधर में अटका हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें कि सफेदे के पेड़ों की मार्किंग हो चुकी है परंतु उन्हें इतना समय बीतने के बाद भी काटा नहीं गया है। इस संबंध में स्थानीय लोग पहले भी जिलाधीश का दरवाजा खटखटा चुके हैं। इस पर जिलाधीश ने उन्हें जल्द काम पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन बार-बार पुल निर्माण के कार्य को पूरा करने में आ रही बाधा के कारण लोग मायूस हो गए हैं तथा विभाग से जल्द पूरा करने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News