UAE में जासूसी का आरोपी ब्रिटिश छात्र गिरफ्तार, पत्नी ने ब्रिटेन से लगाई मदद की गुहार

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 04:54 PM (IST)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (UAE ) ने एक ब्रिटिश छात्र पर देश में जासूसी का आरोप लगाया है। छात्र की पत्नी ने ब्रिटेन से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है। UAE के अटॉर्नी जनरल हमद-अल-शमसी ने सोमवार शाम कहा, मैथ्यू हेजेज़ (31) पर आरोप है कि वो विदेशी राष्ट्र के लिए जासूसी कर रहे थे।PunjabKesariमई में दुबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिए गए मैथ्यू हेजेज़ की पत्नी ने ब्रिटिश सरकार से इस मामले में दखल देने की मांग करते हुए कहा कि 'वो सार्वजनिक रूप से बयान दे कि मैथ्यू बेकसूर है और उसपर लगे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।' यह छात्र जो 2011 के अरब स्प्रिंग क्रांति के बाद UAE के विदेश और आंतरिक सुरक्षा नीतियों पर रिसर्च कर रहा था उसे 5 मई को दुबई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया।PunjabKesari
हेजेज़ की पत्नी डेनिएला तेजेडा ने मंगलवार को कहा, 'उसे (मैथ्यू हेजेज़) UAE में किसी अज्ञात स्थान पर हिरासत में रखा गया है। उसे फैमिली और कॉन्सुलेट से किसी तरह के संपर्क की इजाजत नहीं है। साथ ही पिछले हफ्ते तक किसी वकील से भी मिलने की इजाजत नहीं थी।उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते हेजेज़ को कहा गया कि 'उसके खिलाफ विदेशी एजेंसी और ब्रिटिश सरकार के लिए जासूसी करने के आरोप लगाए गए हैं।'

PunjabKesariतेजेडा ने ब्रिटेन की सरकार से अपील करते हुए कहा कि 'वो सार्वजनिक रूप से बयान दे कि मैथ्यू बेकसूर है और उस पर लगे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।' उन्होंने कहा कि यह डरावनी स्थिति काफी लंबे समय से ऐसी ही बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News