चुनावी मैदान में उतरा किन्नर अखाड़ा, महामंडलेश्वर ने कर दिया ये ऐलान

10/18/2018 4:48:00 PM

इंदौर: चुनावी मैदान में उतरा किन्नर अखाड़ा, महामंडलेश्वर ने कर दिया ये ऐलान अब किन्नरों ने भी आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की है। किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर ने साफ कह दिया है कि उनका अखाड़ा किसी पार्टी नहीं बल्कि व्यक्ति को वोट देगा, क्योंकि नेताओं ने आरक्षण को कास्ट के हिसाब से बांट कर देश 100 को साल पीछे धकेल दिया। 

PunjabKesari

चुनावी अखाड़े में अब किन्नर अखाड़ा भी उतर आया है। इंदौर में किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी कहा समाज हित में काम करने वाले नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा जो भी किन्नर चुनाव लड़ना चाहेगा अखाड़ा उसकी मदद करेगा। साथ ही पार्टी विशेष नहीं बल्कि व्यक्ति विशेष की मदद की जाएगी। किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा मतदाता ही देश का मालिक है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए कहा कि 2016 में उन्होंने किन्नरों के महामंडल के गठन का वादा किया था, लेकिन वो अब तक पूरा नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News