खशोगी मर्डर केसः ट्रंप ने खशोगी पर मांगी पूरी रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 04:39 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की आशंका के मामले में अपने देश के महत्वपूर्ण सहयोगी सऊदी अरब को बचाने के आरोपों से इनकार किया और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से पत्रकार के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के संबंध में पूरी रिपोर्ट मांगी है।उन्होंने कहा कि अगर कोई ऑडियो है तो हमने उसकी मांग की है। ट्रंप ने कहा कि मुझे अभी यह पक्का पता नहीं है कि ऐसा कुछ है। हो भी सकता है । पोम्पिओ के आने के बाद मुझे इस पर पूरी रिपोर्ट मिलेगी। पोम्पिओ सऊदी अरब और तुर्की की यात्रा पर गए हैं।

खशोगी दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में जाने के बाद लापता हो गए थे। तुर्की के अधिकारियों को आशंका है कि सऊदी अरब ने उनका अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है। लेकिन रियाद का कहना है कि पत्रकार वाणिज्य दूतावास से सुरक्षित निकल गए थे और उनकी हत्या के आरोप निराधार हैं। अमरीका में बढ़ते दवाब के बीच ट्रंप ने बुधवार को अपना पक्ष रखा जिसमें वह सऊदी अरब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के किसी भी कदम के खिलाफ नजर आए। उन्होंने तर्क दिया कि सऊदी अरब अमेरिका का अहम सहयोगी है।     


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News