विजय माल्या की बढ़ेगी मुश्किल, UK कोर्ट ने दिया 6 कारें नीलाम करने का आदेश

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 04:20 PM (IST)

लंदनः भारतीय बैंकों का हजारों करोड़ रुपए का लोन लेकर ब्रिटेन फरार कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। लंदन की अदालत ने माल्या की 6 महंगी कारों को बेचने का आदेश दिया है। कोर्ट के अनुसार कारों की बिक्री से जो रकम मिलेगी वह भारतीय बैंकों को चुकाई जाएगी।

PunjabKesari

6 महंगी कारें बेची जाएंगी 
लंदन की अदालत ने माल्या की 6 कारें मिनी कंट्रीमैन, पॉर्शे केने रजिस्ट्रेशन नंबर 0007 वीजेएम, मैबेक 62 रजिस्ट्रेशन नंबर वीजेएम1, फरारी एफ430 रजिस्ट्रेशन नंबर बी055 वीजेएम, रेंज रोवर रजिस्ट्रेशन नंबर एफ1 वीजेएम, फरारी (रजिस्ट्रेशन नंबर एफ512एम) बेचने का आदेश दिया है। इनमें से चार कारें पर्सनल नंबर प्लेट वाली हैं। जिनके नंबर के साथ वीजेएम लिखा हुआ है। कोर्ट ने कहा है कि कारों की बिक्री 4 करोड़ से कम में नहीं होनी चाहिए।

PunjabKesari

लंदन में रह रहे माल्या
बता दें कि विजय माल्या इन दिनों लंदन में हैं और वहीं की एक स्पेशल कोर्ट में उन पर मामला चल रहा है। लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में माल्या के खिलाफ मामला चल रहा है। यह मामला प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने दर्ज कराया है। माल्या पर कई बैंकों को 9,000 करोड़ का कर्ज नहीं लौटाने का आरोप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News