बिजली विभाग का कारनामा, घर में मीटर नहीं और भेज दिया डेढ़ लाख का बिल (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 04:21 PM (IST)

मलोट(जुनेजा): मलोट नजदीक गांव बुर्ज सिद्धवां में एक दलित व्यक्ति बलजिंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह के उस समय होश उड़ गए, जब उसके मीटर (नंबर वाई 34 बी आर 391070) के खाता नंबर 3000376361 पर 87,206 रुपए का बिल आया। इस मामले की पड़ताल से पता चला कि यह बिल उसके पड़ोसी जरनैल राम पुत्र देस राज द्वारा उपयोग की बिजली का है।

PunjabKesariयहीं बस नहीं दर्जी का काम करते दलित अमरीक सिंह पुत्र महिंद्र सिंह को सवा लाख का बिल भेज दिया गया। इस परिवार के आंगन में बल्ब भी पड़ोसियों के घर से खींची बिजली की तार से जलता है। जानकारों ने बताया कि यह सब कुछ विभाग द्वारा ठेके पर दिए कार्य कारण हो रहा है। 

उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग द्वारा उन पर बिना सुविधा के बोझ डाला जा रहा है, जिस कारण आम उपभोक्तओं को बिजली विभाग के कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ता है। इस संबंधी कार्यकारी इंजीनियर सुदर्शन कुमार का कहना है कि अगर किसी तकनीकी गलती कारण बिल गलत आया है तो वह ठीक करवाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News