जत्थेदार गुरुबचन सिंह ने की पंजाब बंद में सहयोग की अपील

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 04:17 PM (IST)

अमृतसरः श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने समूह सिख संगठनों, सिख संगत और राजनैतिक दलों से सिख छात्र संघ द्वारा आहूत 1 नवंबर को पंजाब बंद में सहयोग करने की अपील की है। 

ज्ञानी गुरबचन सिंह ने गुरुवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि 1984 के सिख कत्लेआम, श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की गांव जवाहर सिंह वाला और बरगाड़ी में हुई बेअदबी और पुलिस गोली से शहीद हुए सिख नौजवान, 1986 में नकोदर में श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की हुई बेअदबी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चार संघ नेताओं की हत्या और जेलों में बंद सजाएं पूरी कर चुके सिख कैदियों को रिहा करवाने की मांग को लेकर सिख छात्र संघ के नेता मनजीत सिंह भोमा और करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने एक नवंबर को पंजाब बंद का एलान किया है।  

जत्थेदार ने कहा कि किसी भी सरकार ने आज तक सिखों को कोई इंसाफ नहीं दिया है, इसलिए एक नवंबर के पंजाब बंद को सफल बनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी, कर्मचारी संगठन, अखंड कीर्तनी जत्था, दमदमी टकसाल, किसान संगठन, इंसाफ मोर्चा पार्टी, विद्यार्थी संगठन और सिख संगत पंजाब बंद में अपना पूरा सहयोग दे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News