UEFA ने रूसी फुटबाॅल क्लब पर लगाया बैन

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 03:37 PM (IST)

ज्यूरिख: यूरोपियन फुटबाॅल संस्था(यूईएफए) ने रूस के फुटबाॅल क्लब रूबीन ककाान को तय सीमा से अधिक पैसा खर्च करने के नियम का उल्लंघन करने के आरोप में एक वर्ष के लिए निलंबित कर दया है। 'यूईएफए' ने गुरूवार को जारी अपने बयान में बताया कि वित्तीय पारदर्शिता के मद्देनकार यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि क्लब यूरोप के लिए क्वालीफाई कर लेता है तो अगले दो सत्रों के लिए यह प्रतिबंध प्रभावी होगा।
PunjabKesari
फुटबाॅल संस्था ने कहा, ककाान क्लब को यूईएफए के अगले क्लब चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया है, ऐसे में यदि क्लब क्वालीफाई कर लेता है तो अगले दो सत्रों के लिए यह प्रतिबंध लागू होगा और वह इनमें नहीं खेल सकेगा ।
PunjabKesari
यूईएफए ने इस मामले पर अधिक जानकारी नहीं दी लेकिन इसे ‘समझौता करार’के नियम में उल्लंघन बताया। यूईएफए ने अमीर क्लब मालिकों को तय सीमा से अधिक पैसा क्लबों में निवेश करने से रोकने, अपनी टीम संख्या को बढ़ाने और अधिक खिलाड़ी रखने के लिए फाइनेंशल फेयर प्ले या वित्तीय ईमानदारी जैसे नियम को लागू किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News