खशोगी मामला: फ्रांस के मंत्री सऊदी अरब में निवेश सम्मेलन में नहीं लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 02:40 PM (IST)

पेरिसः फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रूनो ले मायरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी के लापता होने की पृष्ठभूमि में वह भी सऊदी अरब में होने वाले महत्वपूर्ण निवेश सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। ले मायरे ने फ्रांस के सरकारी प्रसारक सेनात टीवी चैनल से कहा कि मैं अगले सप्ताह रियाद नहीं जाऊंगा। 

मौजूदा हालात मुझे रियाद जाने की इजाजत नहीं देते। मंत्री इस संबंध में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से इत्तेफाक रखते हैं जिन्होंने खशोगी के लापता होने की घटना को पिछले सप्ताह बेहद गंभीर मामला बताया था। रियाद में 23 से 25 अक्टूबर तक होने जा रहे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीशिएटिव में हिस्सा लेने से इंकार करने वाले ले मायरे पश्चिमी देशों के पहले वरिष्ठ नेता हैं।  अमरीका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने कहा था कि वह रियाद जाने के संबंध में बृहस्पतिवार को फैसला लेंगे। अभी तक कई उद्योगपति, विभिन्न कंपनियों के शीर्ष अधिकारी और मीडिया कंपनियां रियाद में 23 से 25 अक्टूबर तक होने जा रहे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीशिएटिव में भाग लेने से इनकार कर चुकी हैं।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News