अमेठी सेंट्रल स्कूल मामला: राहुल गांधी के लिखे पत्र का मंत्रालय ने दिया यह जवाब

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 02:39 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सेंट्रल स्कूल पर राजनीति शुरू हो गई है। अभी हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसदीय क्षेत्र अमेठी में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना में हो रही देरी को लेकर पत्र लिखा था, जिसका मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जवाब दिया है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा राहुल गांधी को भेजे गए जवाब में साफ तौर पर कह दिया गया है कि अमेठी में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन चिन्हित की जा चुकी है। वहीं अस्थाई तौर पर विद्यालय शुरू करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही सेंट्रल स्कूल बनकर तैयार हो जाएगा।

अमेठी में कौहर, जिला मुख्यालय गौरीगंज में नया केंद्रीय विद्यालय स्थापित किया जाना है, लेकिन यहां जमीन न मिलने पर ताला ग्राम, अमेठी में 8 एकड़ की भूमि प्रस्तावित की गई है। यहीं स्कूल खुलेगा और बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static