मोदी सरकार के भय से लोग बोलने से डरते हैं: गुलाम नबी आजाद

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 02:25 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस के बरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि मोदी सरकार के दौरान देश में डर का माहौल है और लोग बोलने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में इतना डर है कि वे खुलकर अपनी बात भी नहीं कर सकते।

आजाद ने गत दिवस कहा था कि पिछले 4 वर्षों में मैंने महसूस किया है कि बोलने वालों की संख्या 95 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत रह गई है। जिसका अर्थ यह है कि कुछ तो गलत बात है। आज आदमी बोलने से डरता है कि इसका वोटर पर क्या असर होगा।

उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के दिनों से मैं अंडेमान निकोबार से लेकर लक्षद्वीप तक देश भर में चुनाव प्रचार कर रहा हूं। जो लोग मुझे बुलाते थे उनमें से 95 प्रतिशत हिंदू भाई और नेता थे और केवल 5 प्रतिशत मुस्लिम भाई ही मुझे अपने यहां बुलाया करते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static