पूर्व मुख्यमंत्री बादल ने ठुकराई कैप्टन की पेशकश,कहा मुझे नहीं चाहिए सुरक्षा

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 02:12 PM (IST)

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से दी गई सुरक्षा की पेशकश को ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि उन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है। यदि पंजाब की शांति और भाईचारे के लिए उनको जान भी देनी पड़ी तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

कैप्टन उनकी चिंता छोड़कर पंजाब के विकास की तरफ ध्यान दे। उन्होंने कैप्टन पर बरसते कहा कि वह और उनके मंत्री ऐसा माहौल बनाने में जुटे हैं जिससे पंजाब में फिर से 1984 वाले हालात  पैदा हो जांए।

कैप्टन ने इसलिए की थी सुरक्षा की पेशकश
दरअसल गत दिनों उत्तर प्रदेश के शामली जिले में से 3  बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। जांच दौरान सामने आया कि बदमाशों का संबंध खालिस्तानी आतंकियों के साथ है। वह जो पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का कत्ल करने की योजना बना रहे थे। इसके बाद पंजाब की कैप्टन सरकार को हाथों-पैरों की पड़ गई । उन्होंने प्रकाश सिंह बादल को हर तरीके की सुरक्षा मुहैया करवाने का भरोसा दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News