जयराम सरकार ने बोर्डों-निगमों में की तैनाती, जानिए किसे कौन सा पद मिला (Video)

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 02:03 PM (IST)

शिमला (राजीव): बोर्डों-निगमों में जयराम सरकार ने तैनाती कर दी है। जयराम सरकार ने इन 10 नेताओं के नामों को मंगलवार देर शाम हरी झंडी दी है। सूची में पहला नाम हमीरपुर के विजय अग्निहोत्री का है जिन्हें एच.आर.टी.सी. का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह ऊना से रामकुमार एच.पी.एस.आई.डी.सी. के उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा हिमुडा के उपाध्यक्ष, किन्नौर से सूरत नेगी फौरेस्ट कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष, शिमला से रूपा शर्मा सक्षम गुडिय़ा बोर्ड के उपाध्यक्ष, कांगड़ा से मनोहर धीमान जी.आई.सी. के उपाध्यक्ष, सोलन के दर्शन सैनी जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष, सिरमौर के बलदेव तोमर को खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष, कुल्लू से राम सिंह एच.पी.एम.सी. के उपाध्यक्ष तथा शिमला से गणेश दत्त को हिमफैड का चेयरमैन बनाया गया है।

हर जिले से एक बड़े नेता को स्थान देने की कोशिश
बता दें कि जयराम सरकार की ओर से हर जिले से एक-एक बड़े नेता को बोर्ड और निगम में जगह देने की कोशिश की गई है। इससे पहले जयराम मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने के कारण नाराज चल रहे भाजपा के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री रमेश चंद ध्वाला को राज्य सरकार ने स्टेट प्लानिंग बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था। इसके अलावा सिरमौर के बलदेव भंडारी तथा जय सिंह का ओहदा भी बढ़ाया गया है। बलदेव को स्टेट एग्रीकल्चर मार्कीटिंग बोर्ड का चैयरमेन बनाया गया है जबकि चम्बा से जय सिंह को एस.सी./एस.टी. के विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News