नवमी पर मां दुर्गा के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु, गूंजे जयकारे

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 02:05 PM (IST)

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ में नवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह रखे गए मां दुर्गा दर्शन के लिए पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देर रात तक लोग मां दुर्गा के पूजन, और दर्शन करते रहे। वहीं जगह-जगह भक्त डांडिया भी खेलते नजर आए। साथ ही साथ भक्ति गीतों और मां के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय रहा।
PunjabKesari
सबसे ज्यादा भीड़ हिंदी भवन के दुर्गा पंडाल में देखने को मिली। जहां पंडाल को वैष्णों देवी के दरबार का रूप दिया गया था। लोगों ने एक से बढ़कर एक पंडालों को देखा प्रतिमांओं को निहारा और मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए। ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा पंडालों में धूम रही। मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पंडाल में पहुंचते ही श्रद्धालु जयकारे लगाने लगे। रंगीन बिजली की झालरों से पंडाल सजाए गए। वहीं इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मुस्तैद रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static