राजद के पोस्टर से तेजस्वी ने किया किनारा, कहा- वह नहीं करते ऐसी तस्वीरों का समर्थन

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 01:35 PM (IST)

पटनाः राजद द्वारा दशहरे से पहले जारी किया गया पोस्टर बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया और इसके चलते राज्य की सियासत गरमा गई है। इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस पोस्टर से किनारा कर लिया है। 

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि मैं ऐसी तस्वीरों का समर्थन नहीं करता लेकिन साथ-साथ नीतीश जी को भी यह सोचना होगा की आज लोगों को उन पर इतना गुस्सा क्यूं है? क्या कारण है? उन्हें अंतरात्मा से जवाब मांग आत्ममंथन करना होगा की उन्होंने जनता के साथ क्या-क्या वादा खिलाफियां की हैं। उन्हें जनता के गुस्से पर चिंतन करना चाहिए। 

गौरतलब है कि दशहरे से पहले राजद के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष आनन्द भगत द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया जिसमें सीएम नीतीश कुमार को रावण और तेजस्वी यादव को राम के रूप में दिखाया गया। यह पोस्टर बुधवार को जारी किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static