योगी की मंत्रियों को सलाह- विदेश दौरा छोड़कर 2019 लोकसभा चुनाव की तरफ दें ध्यान

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 01:39 PM (IST)

लखनऊः 2019 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी को पराजित करने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक पार्टियां राज्यों में क्षेत्रीय गठबंधन कर बीजेपी को हराने की रणनीति तैयार कर रही हैं। वहीं विपक्ष को धूल चटाने के लिए बीजेपी भी कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती। शायद यही कारण है कि सीएम योगी आदित्यनाथ नें सभी मंत्रियों और सांसदों को विदेश दौरा छोड़कर लोकसभा चुनाव की तैयारियां करने की सलाह दी है। 

एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी सांसदों को कहा कि विदेश दौरे पर जाने की बजाए चुनाव की तरफ ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को जाने और प्रदेश सरकार 146 योजनाओं का लाभ पा रहे लोगों से मिलकर पार्टी के वोट बैंक में तब्दील करने का काम करें। बता दें कि, सीएम ने बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के जिलाध्यक्षयों और जिला प्रभारीयों समेत अन्य पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को सभी लोकसभा क्षेत्रों में मोटरसाइकल रैली निकलेगी, जिसमें पार्टी पदाधिकारी व सरकार के मंत्रीगढ़ शामिल होंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static