VIDEO: नीमच में चाय वाले के सर्वे में कांग्रेस ने मारी बाजी

10/18/2018 12:38:31 PM

नीमच: जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है लोगों में उम्मीदवार को लेकर जिज्ञासा और रोचकता बढ़ती जा रही है।  इसी जिज्ञासा को शांत करने के लिए कई चैनल, अखबार व वेबसाइट आए दिन अपने सर्वे और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर कयास लगाते देखे जा रहे हैं। .ऐसे में नीमच शहर के एक चाय वाले ने लोगों के मन को टटोलने के लिए सर्वे कर डाल, जो पूरे शहर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल नीमच के विजय टॉकीज के पास फितरत चौक पर राजू टी स्टाल है। यह दुकान 30 साल पुरानी है, इस दुकान पर सुबे के नामचीन राजनेता भी चाय की चुस्की ले चुके हैं, जिनके फोटो इस दुकान में भी लगाए गए हैं। चाय की दुकान के साथ साथ इसे राजनैतिक चर्चा का केंद्र कहना गलत नहीं होगा।

PunjabKesari

कारण यह है कि यहां सभी राजनैतिक दलों के दिग्गज नेता चाय पीने आते हैं। दुकान के संचालक राजू  की भी राजनीति मे रूची हैं, तो राजू भाई ने भी लोगों के मन मे चल रहे पसंदीदा उम्मीदवारों को जानने के लिए  एक सर्वे कर डाला। राजू ने अपने दुकान के बाहर एक पेटी लगाई, साथ ही एक पोस्टर लागाया। जिस पर लिखा कि नीमच का उम्मीदवार कौन होगा। राजू ने ग्राहकों से अपना मत पेटी मे डालने के लिए कहा। लोगों ने भी इस सर्वे में रूचि लिया, सर्वे 05 से 15 अक्टूबर तक चला। जिसमे 400 से अधिक लोगों ने अपनी राय दी। पेटी में दिए गए सुझावों पर गौर करने से पता चला कि लोगों ने कांग्रेस और बीजेपी अलावा सपाक्स सहित अन्य दलों के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर रूचि दिखाई है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने बकायदा नेताओं पर व्यक्तिगत आरोप भी लगाये ओर छीटाकशी भी की है। सर्वे के अंतिम दिन नेता और समाजसेवीओं ने पेटी को खोलकर मतगणना की, जिसमें कांग्रेस, बीजेपी, अन्य के साथ लोगो ने राजू भाई को भी अपना उम्मीदवार बना डाला। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News