कटिहार में नरेंद्र मोदी को मिला ''भगवान'' का दर्जा, बजरंग बली के बगल में लगा दी पीएम की मूर्ति

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 12:27 PM (IST)

कटिहार: बिहार में विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने का एक भी मौका गंवाता नहीं है। इसके बावजूद आज भी कुछ लोग पीएम मोदी के मुरीद हैं। ताजा मामला राज्य के कटिहार जिले का है जहां लोगों ने गांव के ही बजरंग बलि मन्दिर में पीएम मोदी की प्रतिमा रख दी है। साथ ही लोग गांव में अलग से मोदी का मंदिर बनाने की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं। 

दरअसल कटिहार जिला मुख्यालय के आजमनगर प्रखंड के सिंघारोल गांव का अभी तक विकास नहीं हो पाया था। अब गांव में बिजली के अतिरिक्त अन्य योजनाओं का आगमन हुआ है। इसके चलते गांव के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। गांव के लोग इस विकास का श्रेय पीएम मोदी को देते हैं। 

गांव के लोगों ने पीएम मोदी को भगवान का दर्जा देते हुए उनकी मूर्ति गांव के ही बजरंग बलि मन्दिर रखी है। इसके अतिरिक्त गांव के एक चौक का नाम भी मोदी चौक रखा गया है। स्थानीय लोगों ने मोदी चौक पर ही आपसी सहयोग से मूर्ति बनाकर स्थाई रूप से मंदिर निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static