मजबूत हो रही रूस-पाक की दोस्ती, अगले हफ्ते मिलकर करेंगे ये काम

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 11:48 AM (IST)

इस्लामाबादः  रूस और पाकिस्तान की दोस्ती दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है। इसी के चलते रूसी और पाकिस्तानी सैनिक अगले हफ्ते से पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पर्वतीय श्रंखला में युद्ध अभ्यास करेंगे। सरकारी समाचार एजेंसी तास ने रूसी सैन्य अधिकारी वादिम अस्ताफयेव के हवाले से बताया कि रूसी-पाकिस्तानी सैन्य युद्ध अभ्यास 'फ्रेंडशिप 2018 पाकिस्तान' के पर्वतीय क्षेत्र में 21 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगा।

शीतयुद्ध के दौरान के वैमनस्य के बाद रूस से पाकिस्तान के रक्षा रिश्तों में नई गति आई है और हाल-फिलहाल अमेरिका के साथ उसके रिश्तों में बढ़ती तल्खी ने पाकिस्तान को रूस और चीन के और करीब ला दिया है। रूसी और पाकिस्तानी रक्षा बलों की इकाइयां पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पब्बी शहर में राष्ट्रीय आतंकवाद निरोध केंद्र के प्रशिक्षण रेंज में संयुक्त अभ्यास करेंगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों देशों के सैनिक समुद्र तल से 1400 मीटर की ऊंचाई पर कुछ निश्चित कामकाज पूरा करेंगे। अस्ताफयेव ने बताया कि यह युद्ध अभ्यास 2016 से हो चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News