दशहरे में भाग लेने मनाली से कुल्लू रवाना हुई मां हिडिम्बा, भक्तों ने किया भव्य स्वागत(Video)

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 11:46 AM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए कुल्लू राजवंश की आराध्य देवी मां हिडिम्बा वीरवार को मनाली से कुल्लू के लिए रवाना हो गई। धूमधाम से उनकी रथ यात्रा मनाली से कुल्लू के लिए निकली। इस दौरान मां हिडिम्बा मंदिर से लेकर मनाली बाजार तक हजारों लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। मां हिडिम्बा का काफिला का सुबह साढ़े सात बजे ढुंगरी से कुल्लू के लिए रवाना हुआ। जगह-जगह भक्तों ने माता का जोरदार स्वागत किया गया। एक किमी की दूरी तय करने में माता के रथ को डेढ़ घंटे से अधिक का समय लग गया। 
PunjabKesari

माल रोड मनाली में स्थित दुर्गा मंदिर में माता का काफिला आधा घंटा रुका। मां के पुजारी रोहित राम शर्मा और कारदार हेम राज नेगी ने बताया कि मां ने अपने गुर के माध्यम से कहा है कुल्लू दशहरे में सब कुछ ठीक रहेगा। हिडिम्बा मां का यह काफिला कल कुल्लू पहुंचेंगा। उनके कुल्लू पहुंचने पर ही कुल्लू से रघुनाथ जी का रथ भी मंदिर से दशहरा ग्राउंड के लिए रवाना होता है। इसके बाद ही कुल्लू का दशहरा शुरू होता है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News