ज्वालामुखी पुलिस ने दबोचे 3 जेबकतरे

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 11:37 AM (IST)

ज्वालामुखी (जोशी) : ज्वालामुखी पुलिस ने 3 लोगों को हुड़दंग मचाने के आरोप में हिरासत में लिया है, जिन पर जेबकतरे होने का संदेह जताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गत देर रात एक यात्री ने मंदिर में स्थित पुलिस सहायता कक्ष में पर्स चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली व एक व्यक्ति को संदिग्ध पाने पर उसे बस-स्टैंड के पास एक सराय में दबोच लिया। एसआई कुलदीप सिंह, एएसआई रणजीत सिंह परमार व मुख्य आरक्षी कमलजीत सिंह के दल ने उक्त व्यक्ति की शिनाख्त पर 2 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया, जिनके पास से पर्स व कुछ एटीएम बरामद हुए हैं जिनकी छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में लुधियाना निवासी राजेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह व सोनु सिंह को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News