नाम बदलने को लेकर BJP पर बरसे आजम, कहा- ताज को गिराकर बना दें शिवमंदिर

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 11:34 AM (IST)

प्रयागराजः इलाहाबाद का नाम बदलकर अब प्रयागराज कर दिया गया है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश राजनीति में घमासान मचा हुआ है। इसको लेकर विपक्ष भी योगी सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में सपा के वरीष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है तो भाजपा या तो नौजवानों को नौकरी दे  या फिर ताजमहल को गिराकर शिवमंदिर बना दें। उन्होंने सवाल किया कि कहीं सरकार का अगला कदम यह तो नहीं होगा कि मुसलमान अपना नाम भी बदल लें?

उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि किसी जमाने में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज का नाम बदला गया था। तब दुनियाभर में उसका विरोध हुआ और नाम किंग जॉर्ज ही रहा। ऐसे ही रामपुर हमेशा से मुस्लिम बहुत इलाका रहा, लेकिन इसका नाम रामपुर ही रहा, मुस्तफाबाद नहीं किया गया।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नाम तो दिलों पर लिखी इबारत होती है खुले दिल के मुसलमानों ने नामों के साथ छेड़छाड़ नहीं की क्योंकि वे राम और मुस्तफा में फर्क नहीं करते। आजम ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि कहीं सरकार मुस्लिमों से अपना नाम भी बदलने को न कह दे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static