विधानसभा चुनाव: 80 सीटों पर कांग्रेस ने तय किये प्रत्याशियों के नाम

10/18/2018 11:08:04 AM

भोपाल: प्रदेश में दोनों ही बड़ी पार्टियों में टिकट को लेकर मंथन चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट के लिए 80 नामों पर मुहर लगा दी है। 17 अक्टूबर को दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर फैसला किया गया। इन नामों में 50 प्रतिशत मौजूदा विधायक शामिल हैं। पार्टी के प्रभारी दीपक बाबरिया ने इसकी पुष्टि की है। जल्द ही यह सूची घोषित की जा सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर,   होशंगाबाद, ग्वालियर, सतना, भिंड और छिंदवाड़ा जिले की कई सीटों पर नाम तय किए गए हैं।

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी के मुताबाक पहली लिस्ट के लिए कांग्रेस ने 80 नाम फाइनल कर लिए हैं। लेकिन इन नामों की घोषणा दशहरे के बाद की जाएगी। पार्टी इस बार नए चेहरों को भी मौका देना चाहती है। बाबरिया ने कहा कि उम्मीदवारों में कुछ पुराने नेता भी शामिल किए गए हैं। और कुछ नए चेहरे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी का इंतजार नहीं करते हैं। हम अपना फैसला खुद लेते हैं। बावरिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की तारीख में उसके पास कोई नए चेहरे नहीं है। बीजेपी दूसरे दलों के चेहरों को खरीदने और अपनी ओर करने में लगी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News