अप्रैल-जून में दस बड़े शहरों में मकान की कीमतों में 5.3 प्रतिशत की तेजी रहीः RBI

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10 बड़े शहरों में मकान की कीमतों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में औसतन 5.3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर और कोच्चि के मकान पंजीकरण प्राधिकरणों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बुधवार को वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही का मकान कीमत सूचकांक (एचपीआई) जारी किया। रिजर्व बैंक ने बयान में कहा है कि दिल्ली को छोड़कर अन्य सभी शहरों में मकान की कीमतों में वाॢषक आधार पर वृद्धि दर्ज की गई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News