आखिर नवजोत सिंह सिद्धू मान ही गए

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 09:15 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): विज्ञापन टैंडर की रिजर्व प्राइस कम करने बारे जो मांग लोकल बॉडीज मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पहले अस्वीकार कर दी थी, वो जिद्द अब सिद्धू ने छोड़ दी है, जिसके तहत रिजर्व प्राइस में 10 फीसदी कटौती के बाद फिर से विज्ञापन टैंडर लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।

बताना उचित होगा कि लुधियाना में मंजूरशुदा साइटों पर विज्ञापनबाजी के अधिकार देने के लिए टैंडर लगाने की सारी प्रक्रिया सिद्धू की निगरानी में हुई है। इसके तहत पहले 200 करोड़ जुटाने का दावा किया गया था, लेकिन एक के बाद एक करके यह आंकड़ा 30 करोड़ पर सिमट कर रह गई। यह रिजर्व प्राइस कम करने बारे कंपनियों द्वारा की गई मांग को सिद्धू ने यह कहकर खारिज कर दिया कि टैंडर सौ करोड़ तक जा सकता है, लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उल्ट, जिसके तहत एक भी कंपनी ने टैंडर में हिस्सा नहीं लिया। इस पर सिद्धू ने जिद्द छोड़ दी है, जिसके तहत रिजर्व प्राइस में 10 फीसदी कटौती के बाद फिर से विज्ञापन टैंडर लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News