आशीष पांडेय के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्ली : राजधानी के होटल हयात में एक जोड़े को पिस्तौल दिखाकर धमकाने के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद के पुत्र आशीष पांडेय के खिलाफ गैर-जमानती वारंट बुधवार को जारी किया गया। पटियाला कोर्ट की मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने आशीष पांडेय को गिरफ्तार करने के लिए गैरजमानती वारंट किया। पुलिस ने पांडे के फरार होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत से अनुरोध किया कि उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया जाए।PunjabKesariअदालत ने पुलिस की अनुरोध को स्वीकार करते हुए गैरजमानती वारंट जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने पांडे के लखनऊ निवास में भी खोज की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में छापे मारे गए हैं। गौरतलब है कि शनिवार को हयात रीजेंसी होटल में एक पार्टी के दौरान पांडेय होटल में अपनी कुछ विदेशी महिला साथियों के साथ मौजूद था।

PunjabKesariमहिला वॉशरूम में उसकी महिला साथियों के साथ दूसरी महिला से झड़प हो गई। उसके बाद पांडेय ने पिस्तौल निकाली और धमकी दी थी। होटल की ओर से शिकायत मिलने के बाद पांडेय के खिलाफ आर्म्स एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News