'उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त इलाकों में कृत्रिम वर्षा से सिंचाई कराएगी योगी सरकार'

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 06:27 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सरकार ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों में कृत्रिम वर्षा से सिंचाई कराने की तैयारी की है। सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो क्षेत्र बहुत सूखे हैं। इसमें एक है विंध्याचल क्षेत्र और दूसरा बुंदेलखंड क्षेत्र। बुंदेलखंड तो सालभर सूखे से प्रभावित रहता है। सरकार की योजना इन क्षेत्रों में कृत्रिम वर्षा से सिंचाई कराने की है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि कृत्रिम वर्षा की तकनीकी अभी तक चीन के पास ही थी। हमने चीन से संपर्क किया और चीन ने 1000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के लिए 10.5 करोड़ रुपये मांगे थे। मुख्यमंत्री इसके लिए भी तैयार थे, लेकिन चीन ने अंतिम समय में यह टेक्नोलाजी देने से मना कर दिया। वहीं खुशी की बात यह है कि हमारे आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने 5.5 करोड़ रुपये में 1000 वर्ग किलोमीटर में कृत्रिम वर्षा की तकनीकी विकसित की और यह पर्यावरण के लिए भी हानिकारक नहीं है।

मंत्री ने बताया कि इस तकनीकी में जितने क्षेत्र में वर्षा करानी होती है, वहां हेलीकाप्टर से बर्फ और नमक का छिड़़काव किया जाता है। फिर अंधेरा किया जाएगा और बादलों को ऊपर से उतार कर नीचे लाया जाता है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस वर्षा में मोटी धार को लेकर वैज्ञानिक थोड़ा चिंतित हैं। इसलिए हम पहले महोबा जैसे पथरीले क्षेत्र में यह वर्षा कराएंगे और बाद में विंध्याचल आदि को शामिल करेंगे। प्रदेश में लुप्त होती नदियों को पुनर्जीवित करने की सिंचाई विभाग की योजना पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि पहली बार सरकार ने नदी संरक्षण एवं पुनर्जीविकरण प्रकोष्ठ का गठन किया जिसके अध्यक्ष सचिव सिंचाई होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static