अमरीका और चीन के बीच जारी तनाव के बीच अमरीकी पोत ने ताइवान में डाला लंगर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 05:53 PM (IST)

बीजिंगः व्यापार और हथियारों की बिक्री के मुद्दे पर अमरीका और चीन में जारी तनातनी के बीच अमरीकी नौसेना के एक अनुसंधान पोत ताइवान के एक बंदरगाह पर पहुंचा। ताइवान की सरकारी सेंट्रल न्यूज एजेंसी का कहना है कि पोत थॉमस जी थॉम्पसन सोमवार को काऊशुंग के दक्षिणी बंदरगाह पर ईंधन भरने और चालक दल का बदलाव करने के लिए पहुंचा।

एजेंसी ने रक्षा मंत्री येन दा-फा के हवाले से कहा है कि पोत का यहां रूकना सैन्य गतिविधि से संबंधित नहीं है। अमरीका और ताइवान के बीच सभी सरकारी और सैन्य संपर्कों का चीन हमेशा से विरोध करता रहा है। चीन दावा करता है कि ताइवान उसका हिस्सा है और आवश्यक होने पर इसे जीतने के लिए वह बल का इस्तेमाल कर सकता है हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब थॉमस जी थॉम्पसन ताइवान में रुका है। अमरीका चीन के संबंधों के नाजुक दौर से गुजरने के बीच यह पोत ताइवान में रूका है। थॉमस जी थॉम्पसन का स्वामित्व अमेरिका के नौसेना अनुसंधान कार्यालय के पास है और यह वाशिंगटन विश्वविद्यालय के सहयोग से संचालित होता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News