सुमित मर्डर केस के आरोपियों को न पकड़ा तो होगा उग्र आंदोलन: बंबर ठाकुर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 03:55 PM (IST)

बिलासपुर: ऊना जिला के रायपुर गांव में हुए लापता सुमित मर्डर केस में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। बंबर ठाकुर ने कहा कि मारे गए युवक के माता-पिता भी बेसुध हैं। उन्हें न तो सरकार व प्रशासन की तरफ से कोई मदद मिली और न ही सरकार की तरफ से कोई उनका हाल जानने पहुंचा। हालांकि कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा व विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री हत्यारों को पकड़ने की मांग पूरे जोर से कर रहे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। 

उन्होंने कहा कि इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी। यदि अगले 2 दिनों के भीतर प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन ने हत्यारे नहीं पकड़े तो एस.पी. ऊना कार्यालय के बाहर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक धरना दिया जाएगा। यदि फिर भी हत्यारे नहीं पकड़े गए तो जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की होगी।  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News