राफेल पर कांग्रेस का फिर से मोदी पर निशाना, PM जी चुप्पी तोड़ें और देश को जवाब दें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने राफेल डील से जुड़े ‘नए खुलासों’ को लेकर आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि मोदी अपना अपनी चुप्पी तोड़ें और देश को बताएं कि क्या वे देश के प्रधानमंत्री हैं या ‘अनिल अंबानी के चौकीदार’ हैं।
PunjabKesari
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फ्रांस की श्रमिक संगठनों सीजीटी और सीबीडीटी की दसाल्ट कंपनी के सीओओ लुइक सेगलेन के साथ बैठक के ब्यौरे का हवाला देते हुए कहा कि इससे फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के उस बयान की पुष्टि हुई है कि मोदी सरकार ने ऑफसेट साझेदार के तौर पर अनिल अंबानी की कंपनी का नाम सुझाया था।
PunjabKesariऐसे में दसाल्ट के पास कोई विकल्प नहीं था। सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार ‘राफेल घोटाले’ को लेकर जितना अपना बचाव करने की कोशिश कर रही है, उतना ही फंसती जा रही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस राफेल पर मोदी सरकार को किसी भी हालत में छोड़ने के मूड में नहीं है और इस मुद्दे को भुनाना चाहती है।​​​​​​​​​​​​​​

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News