RTI से खुलासा, मनरेगा में बिना काम किए ही मस्टरोल में डाले लोगों के नाम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 03:21 PM (IST)

कोटला (राहुल) : कोटला के समीपवर्ती गांव सोहलधा के दिनेश कुमार ने पंचायत कार्यों की आरटीआई के तहत मामला सामने लाया है, जिसमें उनका पंचायत पर आरोप है कि पंचायत द्वारा किए गए कार्यों में पंचायत सदस्यों ने धांधली की है। इसके चलते उन लोगों के नाम पंचायत मस्टरोल में डाले गए हैं, जिन्होंने किसी भी तरह का काम नहीं किया है और उन्हीं लोगों को गुमराह कर के पंचायत सदस्यों ने उनके खाते से पैसे यह बोल के निकलवाए कि यह पैसे पंचायत में खर्च हुए सीमेंट के हैं। दिनेश कुमार ने अपील कि है कि संबंधित विभाग द्वारा कार्य जो हुए हैं और जिसने इन कार्यों में मजदूरी की है उन सबकी जांच की जाए अन्यथा न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। वहीं जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा ने इस बारे कहा कि मेरे ध्यान में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है और जब ऐसा कोई मामला ध्यान में आएगा इसकी पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News