NIIT टेक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 66% बढ़कर 111.8 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 66.3 प्रतिशत बढ़कर 111.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बीएफएसआई, यात्रा और परिवहन क्षेत्र की मजबूत मांग से कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 67.2 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आमदनी 23.1 प्रतिशत बढ़कर 907.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 737.2 करोड़ रुपए थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 30.3 प्रतिशत और आमदनी 10 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं इस दौरान कंपनी का डिजिटल राजस्व 11.6 प्रतिशत बढ़ा है। कुल आमदनी में डिजिटल क्षेत्र का योगदान 28 प्रतिशत पर पहुंच गया है। 

एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुधीर सिंह ने कहा कि कंपनी की वृद्धि की वजह नेतृत्व देने वाली टीम का पुनर्गठन, एक विभिन्नता वाली रणनीति तथा कर्मचारियों द्वारा उसके क्रियान्वयन पर ध्यान दिया जाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News