UP TET 2018 का कार्यक्रम जारी, देखें पूरा शेडयूल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 02:56 PM (IST)

लखनऊः बेसिक शिक्षा विभाग ने टीईटी 2018 का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के मुताबिक 18 नवंबर को परीक्षा होगी और 8 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

जिला स्तरीय समिति की ओर से 17 अक्तूबर तक परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। समिति परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर परीक्षा केंद्रों की सूची 22 अक्तूबर तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को प्रस्तुत करेगी। 23 अक्तूबर तक परीक्षा केंद्रों की सॉफ्ट कॉपी एनआईसी लखनऊ को प्रस्तुत की जाएगी। 18 नवंबर को 2 पालियों में टीईटी होगा। सुबह 10 से 12.30 बजे तक पहली पाली में प्राथमिक स्तर और दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी होगी।  जिसके बाद 8 दिसंबर को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम जारी होने के एक महीने बाद प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।

20 नवंबर को उत्तरमाला (आंसर की) वेबसाइट पर जारी की जाएगी। 23 नवंबर की शाम 6 बजे तक तक उत्तरमाला पर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। विशेषज्ञ समिति की ओर से उत्तरमाला पर प्राप्त आपत्तियों का 29 नवंबर तक निस्तारण किया जाएगा। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को 30 नवंबर को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static