न्यू जर्सी के अटॉर्नी जनरल ने कहा- अमरीका के तानेबाने का हिस्सा है सिख समुदाय

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 11:58 AM (IST)

वॉशिंगटनः न्यू जर्सी के अटॉर्नी जनरल गुरबीर ग्रेवाल ने कहा है कि अमjrका के तानेबाने का हिस्सा अल्पसंख्यक सिख समुदाय देश को सुरक्षित रखने में महत्त्वपूर्ण योगदान कर रहा है। किसी भी अमरीकी प्रांत के अटॉर्नी जनरल बनने वाले पहले सिख ग्रेवाल ने शनिवार को न्यू जर्सी शहर में सिख अमरीकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (एसएसीसी) के सातवें वाॢषक समारोह में यह बात कही। 

ग्रेवाल ने कहा कि अतीत में और यहां तक कि अब अटॉर्नी जनरल के रूप में मैंने जो पद संभाला है, हमेशा मैंने अपनी सेवा के माध्यम से तालमेल और स्वीकृति को बढ़ावा देने का प्रयास किया है कि सिख इस देश के तानेबाने का एक हिस्सा है और हम सभी इस देश को सुरक्षित रखने की अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। होबोकन के मेयर रवि भल्ला ने कहा कि एसएसीसी जैसे संगठनों का महत्व बढ़ रहा है जहां व्यवसाय अपने वजूद में सार्थक मूल्य को खोजने के लिए साथ आ सकें और लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए हाथ मिला सकें।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News