बहादुरपुर निवासियों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 01:19 PM (IST)

होशियारपुर (अश्विनी): मोहल्ला बहादुरपुर के गुलमोहर पार्क में नगर निगम द्वारा कमरे का निर्माण शुरू करवाने से गुस्साए मोहल्ला निवासियों ने आज नगर निगम के विरुद्ध रोष प्रदर्शन करके जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर सुदेश, स्नेहलता, प्रकाश सैनी, रेणु सूद, राजिन्द्र कौर, मंजीत कौर, सुमन, कमलेश, राजिन्द्र कौर, रविन्द्र कुमारी, बिमला देवी व जतिन्द्र पाल, हरि देव, पंकज, गौरव गौरा, रजत, विकास जॉनी, राजा सैनी आदि मोहल्ला निवासियों ने बताया कि इस पार्क में पहले ही नशेड़ी घूमते-फिरते रहते हैं। पार्क में कमरे का निर्माण होने से यहां असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा लगना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कमरे के निर्माण के लिए यहां से 3-4 वृक्षों की कटाई भी की गई है।  उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण करने पर जोर देती है दूसरी तरफ पहले से लगे वृक्षों को काटना किसी तरह से भी न्यायोचित नहीं है। इस अवसर पर लोगों ने चेतावनी दी कि अगर पार्क में कमरे का निर्माण कार्य न रोका गया तो मोहल्ला निवासी संघर्ष तेज करके इलाका पार्षद व नगर निगम के विरुद्ध धरना शुरू कर देंगे। 

कमरे के निर्माण के लिए अकाली-भाजपा सरकार ने स्वीकार की थी 3 लाख की ग्रांट
इस संबंध में सम्पर्क करने पर वार्ड नंबर 36 की पार्षद परवीन सैनी के पति कांग्रेस नेता किशन सिंह सैनी ने बताया कि पार्क में कमरे के निर्माण के लिए अकाली-भाजपा सरकार ने 3 लाख रुपए की राशि की ग्रांट भेजी थी। इस राशि से कमरे का निर्माण किया जा  रहा है। इससे लोगों को लाभ ही होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News