रांग साइड ड्राइविंग देख जिलाधीश ने पुलिस अफसरों को लगाई फटकार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 06:22 PM (IST)

अमृतसर(कमल) : आज चंडीगढ़ से अमृतसर आते समय बयास कस्बे के पास जब जिलाधीश कमलदीप सिंह संघा ने जी.टी. रोड पर रांग साईड जाते लोगों को देखा तो उन्होंने वहां खड़े पुलिस कर्मचारियों को बुला कर इन स्कूटर, मोटरसाईकल, ट्रकों आदि को रुकवाया और मौके पर ही पुलिस द्वारा चालान कटवाये। जिलाधीश के इस संक्षिप्त पड़ाव दौरान भी 20 के करीब वाहन गलत साईड से आते काबू आ गए, जिनके चालान पुलिस ने किये। जिलाधीश ने मौके पर एस.डी.एम. बाबा बकाला दीपक भाटिया को भी बुलाया और जी.टी. रोड पर लोगों द्वारा जगह-जगह पर की जा रही रांग साईड ड्राईविंग दिखाई। 
 

उन्होंने यहां एक बड़े स्कूल की बसों की गलत साईड से आ रही बसों को गंभीरता से लेते हुए स्कूल पिं्रसीपल को भी तलब किया। जिलाधीश ने ट्रैफिक प्रबंध देख रहे पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह केवल अपनी ड्यूटी वाहनों के कागज व ड्राईवर का लाईंसैंस देखने पर ही केन्द्रित न करें, बल्कि गल्त गाड़ी पार्किंग या रांग साईड वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News