खेतों में से गुजरती हाई टैंशन तारों कारण किसी समय भी हो सकती है असुखद घटना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 12:57 PM (IST)

तपा मंडी (गर्ग,शाम): इलाके के खेतों में से गुजरती निचली हाई टैंशन तारों कारण किसी समय भी असुखद घटना घट सकती है क्योंकि धान की फसल पक कर कटाई के लिए बिल्कुल तैयार है इसलिए पकी फसल को किसी समय भी बिजली की ङ्क्षचगारी कारण आग लग सकती है। किसान कुलविंद्र सिंह ने बताया कि उनके खेतों में से गुजरती बिजली की तारें पिछले काफी समय से ढीली हुई पड़ी हैं कई बार पावरकाम अधिकारियों के ध्यान में लाने के बावजूद उनकी तरफ से इन तारों को कसने प्रति कोई रूचि नहीं दिखाई गई जिस कारण उनको हर फसल के सीजन समय आग लगने का खतरा सताता रहता है।

 उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही अखबारों के द्वारा सुनने को मिला कि किसान के खेत में से गुजरती बिजली की ढीली तारें कंबाइन के साथ लगने कारण चालक की दुखदायी मौत हो गई इसी का डर उनको भी सता रहा है। उन्होंने पावरकॉम के उच्च अधिकारियों से अपील करते कहा कि इन ढीली तारों की तरफ जल्द से जल्द ध्यान देकर उनका पक्का हल करें। स्थानीय पावरकाम के अधिकारियों के साथ बातचीत की तो उन्होंने बताया कि किसानों को सूचित करवा दिया गया है कि अगर कोई भी तार ढीली या नुक्स नजर आता है तो वह पावरकाम में तुरंत नोट करवाएं जिससे फसल सूखने से पहले-पहले इसे ठीक किया जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News