सरकार जनता से ले रही है अलग-अलग रूप से गौसैस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 12:53 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी,यादविन्दर): राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रांतीय सचिव गुरविंद्र सिंह गुरी की अध्यक्षता में एक विशेष मीटिंग हुई जिसमें अलग-अलग समाज सेवी और अलग-अलग संस्थाओं के अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने भाग लिया। गुरी ने कहा कि पंजाब में पशुओं और बेसहारा घूम रही गायों के कारण हमेशा से ही विवाद चला आ रहा है।  ये गाएं व बेसहारा पशु एक्सीडैंट का कारण बन रहे हैं और इनके कारण कई नौजवानों ने अपनी कीमती जानें गंवाई हैं व कितने ही लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता से अलग-अलग रूप में गौसैस ले रही है फिर भी ये गाएं सड़कों पर बेसहारा घूम रही हैं। जिस कारण गाय भक्तों में सरकार और गौशालाओं के विरुद्ध भारी रोष पाया जा रहा है। इस मौके समाज सेवी बलराज सिंह सिद्धू ने कहा कि इस मुद्दे के अहम पहलू की तरफ कभी किसी ने ध्यान ही नहीं दिया, वह पहलू है गायों के नाम पर करोड़ों की जमीन पर बनाई गई गौशालाओं का। 

इन गौशालाओं में गायों के नाम पर मोटी कमाई की जाती है गौ माता के दूध से लेकर गोबर और गाय का पेशाब तक बेचा जाता है। इसके अलावा गाय सेवा के नाम पर लोगों से बड़ा फं ड इकट्ठा किया जाता है और इन गाय भक्तों ने इनको कई एकड़ जमीनों के दान किए हुए हैं उन जमीनों की कमाई भी ये खा जाते हैं। इस मौके शिव सेना भारत के प्रधान रजिंदर कड़वल, रविन्द्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, हनी सिंह, नीतू रमनराम सिंह, जगदीप सिंह पिंटा आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News