पंजाब सरकार का पुतला जलाया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 12:48 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): गांव छीनीवालकलां के मनरेगा मजदूरों द्वारा देहाती मजदूर सभा की गांव कमेटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचिव साधू सिंह के नेतृत्व में मजदूरों की धर्मशाला के चौक में कैप्टन सरकार का पुतला जलाया गया। मनरेगा मजदूरों ने पंजाब सरकार विरुद्ध रोष व्यक्त करते कहा कि पिछले 6 महीनों से हमें मनरेगा कानून तहत काम नहीं मिल रहा व नही पिछले किए काम के पैसे हमारे बैंक खातों में डाले गए। 

मनरेगा मजदूरों को संबोधित करते देहाती मजदूर सभा के जिला महासचिव भोला सिंह कलालमाजरा ने केन्द्र की मोदी व पंजाब की कैप्टन सरकार पर आरोप लगाते कहा कि इन दोनों सरकारों ने दलित मजदूरों, पिछड़े गरीब वर्ग के लोगों से चुनावों समय वायदे किए थे, अब उनको पूरे करने से भाग गई है। जमीदार, अमीर किसानों, सैंकड़ों व हजार एकड़ के मालिकों को नहरी पानी व मोटरों के बिल माफ किए हुए हैं। इस मौके मनरेगा मजदूर के नेता हरदेव सिंह ने मजदूरों को संबोधित करते संघर्ष में बढ़कर भाग लेने के लिए कहा। इस मौके हरदेव सिंह,चरण सिंह,चरण कौर,बेअंत सिंह, हमीर सिंह, चरणजीत कौर, गुरमेल कौर,मनजीत सिंह, हरजीत कौर, भगवंत कौर,गुरमीत कौर, सुरजीत कौर, सुखप्रीत कौर उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News