CM की रोडवेज कर्मचारियों के साथ बैठक खत्म, पलवल डिपो जनरल मैनेजर निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 12:43 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा रोडवेजकर्मियों द्वारा प्रदेश में दो दिन से हड़ताल जारी है, जिसको लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ अपने अावास पर बैठक बुलाई। हालाकि बैठक के खत्म होते ही पलवल डिपो के जनरल मैनेजर को निलंबित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने दी। इसके अलावा कई मु्द्दों पर लिए गए फैसले इस प्रकर हैं। 
 

हरियाणा रोडवेज की हड़ताल को लेकर मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए कठोर निर्णय :-
•    हड़ताली कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों पर भी गिरी गाज। 
•    पलवल के महाप्रबंधक तथा बहादुरगढ़ के वर्कस मैनेजर निलम्बित।
•    प्रोबेशन पर चल रहे जिन चालकों व परिचालकों ने कल व आज की हड़ताल में भाग लिया उनकी सेवाएं आज से ही बिना कारण बताओ नोटिस जारी कर समाप्त की गई। 
•    प्रोबेशन पर चल रहे जिन नव नियुक्त लिपिकों ने रोडवेड की हड़ताल में भाग  लिया उन्हें     भी किया गया निलम्बित । 
•    आऊटर्सोसिंग पोलिसी-॥ के तहत ठेके पर लगे 252 चालक भी निलम्बित। 
•    930 परिचालकों व 500 नए चालकों के पद भरने के लिए आऊटर्सोसिंग पोलिसी-॥ के तहत आज ही जारी होगा विज्ञापन।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static