मृतक के परिजन बोले पावरकाम की लापरवाही से हुई रछपाल की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 12:01 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): गत दिवस मंडी बरीवाला में घर में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति रछपाल सिंह की मौत हो गई थी व परिवार वालों ने पावरकॉम विभाग के अधिकारियों व मुलाजिमों पर आरोप लगाया था कि रछपाल सिंह की मौत पावरकॉम विभाग की लापरवाही के कारण हुई है।  इस संबंधी पीड़ित परिवार ने थाना बरीवाला की पुलिस को भी सूचित किया था व लिखित तौर पर अर्जी दी थी परंतु न तो पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई की गई है व न ही पावरकॉम विभाग के अधिकारियों या मुलाजिमों ने पीड़ित परिवार की कोई बात सुनी जिस कारण आज स्व. रछपाल सिंह का पुत्र संदीप कुमार व रछपाल सिंह का भाई रणजीत सिंह जिला पुलिस मुखी मनजीत सिंह ढेसी को इस संबंध में मिले व उनसे इंसाफ की मांग की।  

उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को बाबा मोढा जी की समाध के आगे लगे ट्रांसफार्मर को बिजली मुलाजिम ठीक कर रहे थे व जब 2-अढ़ाई घंटों बाद बिजली सप्लाई छोड़ी गई तो बिजली बहुत ज्यादा आ गई। इस दौरान उनके घर नलके वाली मोटर में से जब धुआं निकलने लगा तो रछपाल सिंह को मोटर बंद करने के दौरान करंट लग गया व उसकी वहीं मौत हो गई। मोहल्ला वासियों नंद सिंह, सोनी, कर्ण, सुखविंद्रपाल व रामवती आदि ने कहा कि बिजली विभाग की गलती के कारण ही यह सब हुआ है।इस संबंधी एस.एस.पी. मनजीत सिंह ढेसी ने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि वह इस मसले की पूरी जांच-पड़ताल करवाएंगे व इंसाफ दिलाएंगे और यदि कोई भी आरोपी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News