यूथ अोलंपिक गेम्स: 5000 मीटर पैदल चाल में भारत की 'चांदी'

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 10:53 AM (IST)

ब्यूनस आयर्स: सूरज पंवार ने युवा ओलंपिक खेलों में पुरूषों की 5000 मीटर पैदल चाल में रजत पदक जीतकर एथलेटिक्स में भारत का खाता खोला जबकि मुक्केबाजी में क्वार्टर फाइनल में ज्योति गूलिया की हार के साथ भारत की चुनौती समाप्त हो गई। पंवार ने दूसरे चरण में 20 मिनट 35.87 सेकंड का समय निकाला लेकिन कुल दूसरे स्थान पर रहे। नए प्रारूप के तहत ट्रैक और फील्ड में फाइनल नहीं होते हैं और हर स्पर्धा दो बार होती है  दोनों दौर के अंक मिलाकर अंतिम तालिका तैयार होती है। इक्वाडोर के पाटिन आस्कर ने स्वर्ण पदक जीता । मुक्केबाजी में ज्योति गूलिया (51 किलो) की हार के साथ भारत की चुनौती समाप्त हो गई ।उसे क्वार्टर फाइनल में इटली की मातना ला पियाना ने हराया ।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News