फरीदाबाद और सिरसा में छात्र संघ चुनावों का भारी विरोध, पुलिस व प्रदर्शनकारियों में झड़प

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 10:32 AM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद में वाईएमसीए (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) में हो रहे छात्र संघ के चुनावों का विरोध देखने को मिला। जहां एवी पार्टी को छोड़कर सभी छात्र संगठनों के छात्र व नेता पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जहां भारी पुलिस बल वे प्रदर्शनकारियों में तनातनी का माहौल है। वाईएमसीए के गेट पर छात्र संघ चुनाव नहीं करवाने की मांग को लेकर अड़े हैं। 

PunjabKesari

सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्विद्यालय हो रहे छात्र संघ चुनावों को लेकर विरोध देखने को मिला, जहां भारी मात्रा में पहुंचे छात्र और छात्राओं ने विश्विद्यालय परिसर पर नारेबाज की। बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद छात्रों को विश्विद्यालय परिसर से बाहर भेजा गया।
PunjabKesari

हालाकि इस दौरान रजिस्ट्रार और छात्रों के बीच नोकझोक भी हुई। हालाकि पुलिस बल अाने के बाद स्थिति काबू में हैं। लेकिन छात्र व छात्राओं द्वारा लगातार नारेबाजी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static