पराली की गांठों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को लगी आग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 09:02 AM (IST)

मलोट(जुनेजा):मलोट उप मंडल में पराली की गांठों से भरी चलती ट्रैक्टर-ट्राली को आग लग गई। इसका पता चलने के बाद ट्रैक्टर को रोका व फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया, जिस कारण बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया।

जानकारी के अनुसार कर्मजीत सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी ईनाखेड़ा गांव कराईवाला से गांठों से ट्राली भरकर अपने ट्रैक्टर (नंबर पी.बी. 04-7154) द्वारा गद्दाडोब बनी फैक्टरी में जा रहा था। जब यह ट्रैक्टर राणीवाला व गद्दाडोब के बीच पहुंचा तो करीब दोपहर 2.35 बजे चालक को पता चला कि ट्राली को आग लग गई है। इसके बाद फायर ब्रिगेड के सब फायर अफसर गुरशरण सिंह बिट्टू, ड्राइवर जगजीत सिंह, फायरमैन बबरवीर सिंह व गुरप्रीत सिंह ने टीम सहित मशक्कत करके आग पर काबू पाया। अगर आग पर काबू न पाया जाता तो इससे खेतों में फसल का नुक्सान हो सकता था। यह आग तारों के स्पार्क कारण लगने की संभावना प्रकटाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News