चीन ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी पर लगाया 1.3 अरब डॉलर का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 05:29 AM (IST)

बीजिंग: चीन के अधिकारियों ने रेबीज (कुत्ता काटने से फैसलने वाली बीमारी) की वैक्सीन बनाने वाली एक औषिधि कंपनी पर जुर्माना और संपत्ति की जब्ती के रूप में कुल 1.3 अरब डॉलर का दंड लगाया है।
PunjabKesari
चांगचुन चांगशेंग बायोटेक्नोलाजी कंपनी चीन के जिलिन प्रांत की है। कंपनी पर आरोप है कि उसने अपने दस्तावेजों में हेराफेरी की है। चीन के औषिधि नियामक ने इस कार्रवाई की जानकारी मंगलवार को दी। 
PunjabKesari
इस घटना के बाद चीन में उपलब्ध वैक्सीन व दवाओं की गुणवत्ता को लेकर जनता में भय फैल गया है। इस मामले में कंपनी की महिला चेयरमैन और 14 अन्य लोगों को जुलाई में गिफ्तार किया गया था। कंपनी को वैक्सीन का उत्पादन बंद करने का आदेश पहले ही दिया जा चुका था ताकि संदिग्ध वैक्सीन बाजार तक न पहुंचे।     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News