मोरक्को ट्रेन हादसे में कम से कम 7 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 05:23 AM (IST)

रबाट: मोरक्को की राजधानी रबाट के पास मंगलवार को एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने की घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और करीब 80 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय स्वास्थ्य निदेशक आब्देलमौला बोलामिजात ने आधिकारिक संवाद एजेंसी एमएपी से कहा, च्च्दुखद है कि सात लोगों की मौत हो गई।’’ 
PunjabKesari
राष्ट्रीय रेलवे कंपनी के मालिक मोहम्मद राबी ख्ली ने इससे पहले छह लोगों की मौत होने और 86 लोगों के घायल होने की बात कही थी। एमएपी ने खबर दी कि गंभीर रूप से घायल सात लोगों का रबाट सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें से चार आईसीयू में हैं।
PunjabKesari
ओएनसीएफ राष्ट्रीय रेलवे कंपनी ने एक बयान में कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। कैबिनेट के एक बयान के मुताबिक शाह मोहम्मद षष्ठम ने कहा कि वह पीड़ितों को दफनाने में और घायलों के इलाज में आने वाले खर्च का वहन करेंगे।     
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News