अमरीका ने ईरान के अर्द्धसैन्य बल पर प्रतिबंधों की घोषणा की

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 12:55 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका ने ईरान के एक अर्द्धसैन्य बल को वित्तीय सहयोग मुहैया कराने वाले उद्योगों पर मंगलवार को प्रतिबंध लगाए। यह ईरान के खिलाफ अधिकतम दबाव बनाने की अमरीका की नीति का हिस्सा है। प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए अमरीकी वित्त विभाग ने कहा कि बोनयाड तावोन बासिज नाम के 20 से अधिक उद्योगों का नेटवर्क बासिज रेजिस्टेंस फोर्स को वित्तीय सहायता मुहैया कर रहा था।

PunjabKesariयह फोर्स ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर का अंग है। वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह समझना चाहिए कि बोनयाड तावोन बासिज नेटवर्क और आईआरजीसी फ्रंट कंपनियों के साथ कारोबार के वास्तविक जगत में मानवीय प्रभाव हैं।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News